Sunday, April 18, 2021

समझौता करना होगा अब हमें ।


समझौता करना होगा अब हमें

कोरोना की मार से,
उसकी बड़ती रफ्तार से,
मास्क, सैनिटाइजर की आदत से,
दूरी वाली इबादत से।

समझौता करना होगा अब हमें,

बदलते रिश्तों से,
बड़ती किश्तों से,
तंगी की मार से,
बेरोजगारी के प्रहार से।

समझौता करना होगा अब हमें,

बड़ते मानसिक रोगों से,
खांसते हुए लोगों से,
ऑनलाइन स्कूलों से,
खाली पड़े झूलों से।

समझौता करना होगा अब हमें,

साथ दावत उड़ाने से,
गले मिल बतियाने से,
रैंडम ट्रिपस पर जाने से,
हर दिन जशन मनाने से ।

समझौता करना होगा अब हमें,

खाली पड़ी राहों से,
राह देखती निगाहों से,
सुने पड़े घर से,
और मौत के बड़ते डर से।

समझौता करना होगा अब हमें,
समझौता करना होगा अब हमें ।।